छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार… बोले- पंजाब में जो हुआ वह एक सुनियोजित आपराधिक षडय़ंत्र है…

रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के साथ हुई घटना पर बोले कि वह एक सुनियोजित आपराधिक षडय़ंत्र है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

डा. रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि पूरे देश से नकारे जाने के बाद कांग्रेस उन्माद के सहारे अपना अस्तित्व खोज रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र नफरत, हिंसा और समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला रहा है। न उन्हें देश से मतलब है और न ही देशवासियों से। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राष्ट्रविरोधी है।

Back to top button