Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: अब दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी सब्जी दुकानें… किराना सहित इन दुकानों को भी मिली छूट… संशोधित आदेश जारी…

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद सहित कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अब शहर में दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी। साथ ही सब्जी की दुकानें 12 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं, दूसरे जिलों से आने वालों को ही नहीं बल्कि गांवों से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 10652 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं दूसरी ओर 94 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4563 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

9921 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 7 हजार 231 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 34 हजार 543 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 68125 हो गई है।

Back to top button