रिंग रोड में हादसा: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत…

रायपुर। राजधानी के रिंग रोड नंबर-1 में विधायक विश्राम गृह के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक को करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग रहा था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी की तो तेलीबांधा के पास ट्रक छोड़कर ड्राइवर भाग निकला।
रिंग रोड पर बीती रात 9 बजे बाइक सवार दो युवक तेलीबांधा की ओर जा रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। बाइक ट्रक के पहिए में फंस गई।
इसके बाद भी ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोका और बाइक सहित युवकों को सड़क पर करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस बीच ट्रक युवकों के ऊपर से गुजर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
दोनों युवकों के शव बीच सड़क पर पड़े थे। इसकी जानकारी मिलने पर राजेंद्र नगर और टिकरापारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में मामला कोतवाली इलाके का निकला। इसके बाद कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी देखें : ट्रैक पर गप्पेबाजी पड़ी भारी, कहां हो गई 6 युवकों की मौत, जानिए पूरी खबर