क्राइमछत्तीसगढ़

जिंदा जल गई भाभी-ननद, पुलिस को घरवालों पर शक

जांजगीर-चांपा। सोमवार सुबह घर में लगी आग में भाभी-ननद जिंदा जल गए। इस बात का पता नहीं चल पाया कि यह आग किसी ने लगाई है या वे खुद जले हैं, इस पर सस्पेस बरकरार है। ग्रामीणों को घर के मुखिया पर शक है क्योंकि घटना के बाद से ही वो फरार है। पुलिस ने भी मुखिया की फरारी को देखते हुए शक जाहिर किया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एएसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम कटौद में सोमवार की सुबह 5.30 बजे ग्रामीणों ने परमेश्वर केंवट के घर अंदर आग की लपटें देखी। घर के अंदर परमेश्वर केंवट की पत्नी प्रमिला, बहन परमेश्वरी जिंदा जल रहे थे। घर में परमेश्वर का मासूम पुत्र यमन केंवट तमाशबीन बना रहा। उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। घर के लोग आग बुझाने के लिए असफल प्रयास किए, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझाना संभव नहीं था।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल बुलाकर आग का काबू पाया। शव का पंचनामा कार्रवाई से पहले पुलिस ने मौके पर डाग स्क्वायड, एफएसएल की टीम बुलाई। एसडीओपी हेडक्वार्टर लकड़ा खुद मौके पर जांच कर रहे हैं। परिजनों का बयान दर्ज कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि परमेश्वर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने परमेश्वर पर शंका जाहिर की है। क्योंकि वह रविवार की शाम को परमेश्वर अपने घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यहाँ भी देखे – एमपी पीएससी की रिजल्ट पर हाईकोर्ट की रोक

Back to top button
close