
रायपुर: तेज रफ्तार बाईक से जाते समय पीछे बैठी वृद्ध महिला नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धरसींवा थाने में मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नेउराडीह धरसींवा निवासी भुवन आडिल 35 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 07 अप्रैल को दोपहर 1 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलवाय 3707 के पीछे बैठकर जाते समय अगस्तिया बाई 70 वर्ष पति अंजोरदास बघेल निवासी नेऊरडीह धरसींवा ग्राम पथरी के पास गिर गई जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर अपराध दर्ज कर लिया है।