छत्तीसगढ़सियासत

आदिवासी या धरमलाल कौशिक कौन जाएगा राज्यसभा!

आज होने वाली बैठक में तय होंगे तीन नाम, दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की सीट के लिए रविवार शाम भाजपा में मशक्कत होगी। पार्टी कार्यालय में बीजेपी के दिग्गज नाम तय करने के लिए जुटेंगे। बैठक में तीन नामों को पैनल तैयार किया जाएगा जिस पर अंतिम फैसला दिल्ली में होगा। ऐसा अनुमान है कि एक-दो दिन में नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
संगठन महामंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पवन साय सहित कई नेता रविवार को होने वाली बैठक में विस्तार से चर्चा करेंगे कि किन नामों को पैनल में शामिल करना है। इस बार जो भी नाम तय होगा उसमें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का असर नजर आएगा। पार्टी किसी ऐसे को राज्यसभा भेज सकती है, जिसके नाम के बाद किसी प्रकार का विवाद न हो। ऐसी चर्चा है कि प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक और डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी दो नाम तो लगभग तय माने जा रहे हैं इसके अलावा किसी आदिवासी नेता को भी मौका मिल सकता है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से आदिवासी एकजुट होकर माहौल बना रहे हैं। राजधानी में हुई आदिवासियों की रैली में भी भाजपा से जुड़ा कोई भी विधायक शामिल नहीं हुआ था, जिसका समाज में खासा विरोध है, इसलिए हो सकता है कि आदिवासी नेतृत्व देकर समाज को साधने का प्रयास किया जाए।

Back to top button
close