छत्तीसगढ़स्लाइडर

फिर से डराने लगे है कोरोना के आकड़े… अब तक राजधानी में कोरोना से 905 की मौत… 6469 एक्टिव केस…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते कोरोना से प्रतिदिन मौतों का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को 09 मौतें होने के बाद जिले में इस महामारी से कुल मौतों की संख्या बढक़र 905 पहुंच गई है, वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 6469 है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार रात को जारी बुलेटिन के अनुसार रायपुर जिले में बीते दिन कोरोना के 1291 नये मामले सामने आये है, वहीं कोरोना पॉजीटिव मरीज 09 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 30 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इस तरह रायपुर जिले में अब तक कोरोना के 65 हजार 672 मामले सामने आये है,

जिनमें से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 20 हजार 723 लोगों सहित आईसोलेशन के 37 हजार 575 कुल 58 हजार 298 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। इस महामारी में जिले में 905 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। वहीं जिले में अभी भी 06 हजार 469 कोरोना के एक्टिव मरीज है।

Back to top button
close