
महासमुंद। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अरेकेल में शनिवार देर शाम गांव के ही एक युवक-युवती ने जहर सेवन कर लिया जिसमें युवती की मौके पर तथा युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अरेकेल के वार्ड 15 निवासी 18 वर्षीय युवक जागृति डड़सेना और 22 वर्षीय युवती ने शनिवार की शाम साढ़े 7 बजे गांव से लगे श्री कश्यप के खेत के पास कीटनाशक सेवन कर कर लिया। मौके पर युवती ने दम तोड़ दिया जबकि युवक तड़पता रहा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था जहां युवक ने रास्ते में ही दमतोड़ दिया। बताया जाता है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवती को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी की भी मौत
विगत 28 फरवरी को ग्राम पैकिन में चाकू से आरती पर हमला करने के बाद आरोपी जीवर्धन साहू ने स्वयं छाती में छुरा भोंग कर लहर पी लिया। अधमरी अवस्था में पहले युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद होली की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।