Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में एक बार फिर फूटा कोरोना बम… 8 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव… 2 लोगों की मौत…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का साया अब मंत्रालय पर भी पड़ गया है. इंद्रावती भवन में कार्यरत 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. इंद्रावती भवन में एक साथ 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद कई फैसले लिए गए थे, लेकिन कोई गाइडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा है. इससे कर्मचारी संघ अब सचिव के पास ज्ञापन सौंपा है.

मंत्रालय में अबतक कोरोना से 2 कर्मचारियों की मौत हुई है. जिसमें भूपेंद्र केवट और व्यास नारायण शुक्ला शामिल है. इंद्रावती भवन में व्यास नारायण शुक्ला टेक्निकल एजुकेशन में कार्यरत थे. अब कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. कर्मचारियों का कहना है कि रोस्टर में ड्यूटी लगाई गई थी. इसका भी कोई पालन नहीं हो रहा है.

सचिव को ज्ञापन सौंपा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सचिव को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि NIC के लगभग 8 से अधिक कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्रालय स्थित NIC को न तो सैनिटाइज किया गया और न ही बंद किया गया है, जिससे अधिकारी-कर्मचारी खैफजदा हैं. कोरोना के बहुत अधिक प्रकरण संचालनालय में भी पाए गए हैं. सभी कोई एक साथ सफर कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ गया है.

Back to top button