छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: हैवानियत की सारि हदें पार… पड़ोसी ने सो रहे बच्चे के साथ किया कुछ ऐसा सुनकर चौंक जायेंगे…

जगदलपुर: जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियावड में पड़ोसी महिला ने घर में सो रहे 09 माह के बच्चे के गले में ब्लेड मार दी। बच्चे की मां ने महिला को देख लिया, इसके बाद महिला वहां से फरार हो गई। वहीं पीडि़त बच्चे को तत्काल बकावंड सीएचसी में भर्ती किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के तुलावती पति सिगराय ने घर में सो रहे पीडि़ता मलबंदों के 09 माह के पुत्र नरेश के गले में अज्ञात कारण से ब्लेड मारते समय बच्चे की मां ने इसे देखकर शोर मचाते हुए बच्चे को बचाने के लिए दौड़ी, वहीं आरोपी महिला मौके से फरार हो गई।

112 की मदद से बच्चे को उपचार के लिए बकावंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहीं आरोपी महिला की शिकायत करपावंड थाने में की गई है।

Back to top button
close