
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना के नए मरीजों के मिलने से शासन-प्रशासन और आम जनता भी घबरा गयी है। लगातार वैक्सीनेशन के बावजूद भी नए संक्रमितों की संख्या में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है, प्रतिदिन के आंकड़े पुराने रिकार्ड तोड़कर आगे निकलते जा रहे हैं।
प्रतिदिन सामने आ रहे नए संक्रमितों के रिकार्डतोड़ आंकड़ों के बाद भी शराब की दुकानों में भीड़ कम नहीं हो रहा है। सोशल डिस्टेंशिंग की बार-बार अपील के बावजूद लोग शराब की दुकानों में अनियंत्रित भीड़ के रूप में नजर आते हैं। जिसे लेकर महापौर एजाज ढे़बर ने अब और सख्तीपूर्ण तरीके से निपटने का निर्णय लिया है।
महापौर ढे़बर ने कहा कि वे राजधानी में संचालित सभी शराब दुकानों के बाहर कोरोना जांच के लिए टीम लगाने जा रहे हैं, इसके साथ ही मौके पर ही वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा। महापौर का मानना है कि इससे संक्रमण के प्रभाव को रोकने में बड़ी सफलता मिल सकती है।