VIDEOवायरलस्लाइडर

महिलाओं के एक ग्रुप ने न्यूड होकर बालकनी में किया पोज, VIDEO वायरल होने पर हुईं गिरफ्तार…

दुबई (Dubai) में एक बालकनी में नग्न (न्यूड) पोज़ देते हुए महिलाओं के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में शहर के अपमार्केट मरीना नेबरहुड (upmarket Marina neighbourhood) में एक दर्जन से अधिक नग्न महिलाओं को एक बालकनी में खड़ा देखा गया.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परंपरागत रूप से रूढ़िवादी देश, मुस्लिम बहुल यूएई (Muslim-majority UAE) को महिलाओं के इस स्टंट से बहुत बड़ा झटका लगा है. जैसे ही वीडियो ने पुलिस का ध्यान आकर्षित किया. सार्वजनिक दुर्व्यवहार के आरोप में महिलाओं के ग्रुप को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में पब्लिक डिसेन्सी कानून का उल्लंघन, जिसमें नग्नता और अन्य ‘भद्दा व्यवहार के लिए छह महीने तक की जेल और 5,000 दिरहम (1,360,000 डॉलर) का जुर्माना शामिल है. अश्लील सामग्री (pornographic material) शेयर करना भी दंडनीय है और देश के इस्लामी कानून, या शरिया के तहत भारी जुर्माना है. :

दुबई पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरकारी वकील के पास भेजा गया है. इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार, एमिरती समाज के मूल्यों और नैतिकता को नहीं दर्शाते हैं. बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पब्लिक प्रोसेक्यूटर के पास भेजा गया है.

Back to top button
close