
शादी के दौरान दूल्हे पर सबकी निगाहें उसी पर बनी होती है. दूल्हे की एंट्री से लेकर अगले दिन सुबह एक्जिट तक, सभी हरकतों पर सबकी नजरें टिकी होती हैं. बेहद ही कम बार देखा गया है, जब दूल्हा अपनी बारात डांस करता हुआ पहुंचा हो. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा अपनी बारात डांस करते हुए लेकर पहुंचा.
बारात में डांस करने लगा दूल्हा
इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक दूल्हा अपनी बारात में ही जमकर डांस करने लगा. जी हां, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा द्वार पर ही डांस करने लगा. दूल्हा बॉलीवुड का मशहूर सॉन्ग ‘तेरे घर आया, मैं आया तुझको लेने…’ पर शानदार अंदाज से डांस करने लगा. दूल्हे को डांस करते हुए देख सभी लोग हैरान रह गए.
देखकर ससुरालवाले भी झूम उठे
इतना ही नहीं, जैसे ही दूल्हे ने डांस शुरू किया, आस-पास खड़े लोगों के होश उड़ गए. दूल्हे को देखकर वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी डांस करना शुरू कर दिया. दूल्हे के इस गेस्चर को देखने के बाद ससुरालवाले भी झूम उठे. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. इसे द वेडिंग मेनिया ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. करीब 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.