
रायपुर। खमतराई इलाके के होटल में पुलिस ने आधी रात को छापा मारकर संदिग्ध हालत में 6 युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। स्थानीय रहवासी कई दिनों से होटल में कुछ गलत होने की सूचना पुलिस को दे रहे थे।
इसके बाद पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई की, जहां से संदिग्ध हालत में 6 युवक-युवती समेत होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवक-युवती बालोद, भिलाई, खडग़पुर और रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सभी के खिलाफ पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। स्थानीय़ वासियों का कहना है कि होटल जो श्रीनगर खमतराई थाना खमतराई में है वहाँ कई दिनों से लडक़े-लड़कियों का आना-जाना होता था।
उरला सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने डायल 112 में फ ोन पर शिकायत की थी कि उनके कॉलोनी में स्थित होटल में कुछ लडक़े-लडकियां रुके हुए हैं और वहां पर गलत काम होने की शिकायत पर होटल में दबिश दी गई।
संदिग्ध अवस्था में तीन लडकियां और तीन लडक़े मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लडक़े भिलाई, बालोद व रायपुर का रहने वाले है। वहीं लड़कियों में एक भिलाई ,एक खडग़पुर और एक बालोद की रहने वाली है। वहीं पुलिस ने होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। (एजेंसी)
यह भी देखें :