छत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर: जिले के फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग… दुकान का सामान हुआ जलकर खाख…

रायपुर: धमतरी रोड स्थित शदाणी दरबार परिसर के पास एक फर्नीचन दुकान में भीषण आग लगने की खबर मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्नीचर दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाख हो गया है, मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियां पहुंची है, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।

बताया गया कि यह इलाका माना थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। फर्नीचर दुकान का नाम पद्मश्री बताया जा रहा है। दुकान में बड़ी संख्या में कूलर के सामान भी रखे थे। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

आग की भयावह स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका गुबार 5 किमी दूर से देखा जा सकता है, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले यह सिलिंडर फटने जैसा ब्लास्ट हुआ था उसके बाद यह आग लगी है।

अभी तक कई राउंड पानी डाला जा चुका है, और इस आग से बड़ा नुकसान होने की संभावना है, आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।

Back to top button