क्राइमछत्तीसगढ़

होली पर जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। होली पर पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था होने के बावजूद रेल्वे बंगलापारा शिव मंदिर के पास जमकर मारपीट हुई और तलवारे लहरायी गई। पुलिस ने एक युवक को तलवार सहित गिरफ्तार भी किया है। होली के दिन दोपहर करीब 1 बजे भोला ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, आकाश ननहेट उर्फ बाबू मोहल्ले वासियों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे मोहल्ले का धीरू सोनकर समझाने लगा। इस पर भोला ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर तथा आकाश ननहेट उर्फ बाबू तथा उसके साथी धीरू सोनकर से मारपीट करने लगे, तभी बीच बचाव करने राजेन्द्र ठाकुर, सोनू चौहान, सोना बंगाली आये और जमकर मारपीट हुई।

Back to top button