Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के पहले नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया सांसद का फार्म हाउस

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कांकेर में नक्सलियों ने बीजेपी सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को धमाके से उड़ा दिया है। नक्सलियों ने लैंड माइन से फार्महाउस का उड़ाया है। फार्म हाउस में मौजूद चौकीदार की पहले तो नक्सलियों ने पिटाई की। और फि र लैंड माइन से फार्म हाउस को उड़ा दिया। अंतागढ़ में आज सीएमरमन सिंह की विकास यात्रा पहुंचेगी।

सीएम की सभा स्थल से मात्र 12 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने ये धमाका किया है। मौके से पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट किया था। सीएम की सभा के करीब हुए इस धमाके ने सीएम की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बहरहाल हाल पुलिस आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रही है।गौरतलब है की आज विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह भी 11 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे।

यह भी देखे –  विकास खोजो यात्रा का भोपालपटनम में उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा करेंगे नेतृत्व

Back to top button
close