देश -विदेशस्लाइडर

कोरोना संक्रमण की तेजी से चिंतित हुए PM मोदी… बुलाई उच्‍चस्‍तरीय बैठक…

नई दिल्‍ली: देश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण फिर पैर पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों से देश में दिनोंदिन बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार फिर से बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा और कोरोना वैक्‍सीनेशन पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्‍वास्‍थ्‍य सचिव और डॉ. विनोद पॉल शामिल हुए हैं.

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी वरिष्‍ठ अफसरों के साथ कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के इस बेकाबू होते हालात पर नियंत्रण के लिए इस बैठक में कोई अहम निर्णय भी लिया जा स‍कता है.

बता दें कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक केस हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 हो गई है.

Back to top button
close