
रायपुर: तेज रफ्तार बाईक सामने से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। जिसके चलते स्पलेण्र सवार व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसारी 27 मार्च को रात 09 बजे तेज रफ्तार एवेंजर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एई 2459 का चालक लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुये सामने से आ रही स्पलेण्डर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एनजी 9867 से जा रहे पंकज निर्मलकर 22 वर्ष पिता स्व.संतोष निर्मलकर को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया।
जिसके चलते उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एवेंजर चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।