
रमेश अग्रवाल, रायगढ़। पुलिस ने ग्राम पंचायत लेबड़ा के संरपच व सचिव पर शौचालय निर्माण की साढ़े तेरह लाख रुपये की राशि गबन किये जाने का मामला दर्ज किया है। गांव में 425 शौचालयों का निर्माण होना था जिसके लिये संरपच को साढ़े 19 लाख रुपये स्वीकृत किये गये थे, लेकिन संरपच राधबाई व सचिव ने मिलकर तय यूनिट से कम निर्माण कर धोखाधड़ी करने संबंधी शिकायत कलेक्टोरेट रायगढ़ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त हुयी।
जिसकी जांच थाना प्रभारी भूपदेवपुर द्वारा की गई जिसमें सरपंच श्रीमती राधाबाई एवं सचिव हेमंत नायक द्वारा 129 नग शौचालय लागत 5,93,400.00 रू. का निर्माण कराया गया शेष 296 शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया तथा राशि 13,62,200.00 रू. को सरपंच श्रीमती राधाबाई एवं सचिव हेमंत नायक द्वारा सांठगांठ कर आहरित कर लिया गया। जांच में दोनों के विरूद्ध थाना भूपदेवपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।