Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगसियासतस्लाइडर

CM भूपेश का एक और Tweet…इस बार काम के आधार पर मांगें वोट…कहा…वादा पूरा नहीं हुआ तो हमें वोट ना दें…

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति में ट्वीटवार जारी है। हर रोज प्रदेश के सभी प्रमुख पार्टियों द्वारा ट्वीट कर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल भी ट्वीट पर सक्रिय हैं।

सीएम द्वारा रोज किसी ना किसी मुद्दे को लेकर ट्वीट किया जा रहा है। सीएम का निशाना सीधा पीएम पर होता है। शनिवार को सीएम ने एक और ट्वीट कर अपने 100 दिन के कार्यकाल के आधार पर जनता से वोट करने की अपील की है।



सीएम ने कहा है कि हमने जो वादा किया उसे पूरा किया। यदि हम अपने वादे पूरा नहीं किया है तो हमें वोट मत करें। उन्होंने कहा है कि हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं पीएम मोदी की तरह धर्म और जाति के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं।
WP-GROUP

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट पर लिखा है कि अगर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं मिल रहा,तो आप हमें वोट न दें। अगर आपका बिजली बिल हाफ नहीं हुआ,तो आप हमें वोट न दें। अगर हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल न मिल रहा हो, तो आप हमें वोट न दें। हम काम पर वोट मांग रहे हैं, मोदी जी की तरह धर्म-जाति पर वोट नहीं मांग रहे हैं।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलाईगढ़, बिलासपुर और भिलाई में करेंगे सभा को संबोधित…

Back to top button
close