
कांकेर: जिले के पखांजूर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पलाश मजूमदार नायबाजार में चाय नास्ता के ठेले होटल में महुआ शराब बिक्री कर रहा है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुचकर 30 लीटर देशी शराब के साथ एक आरोपी पलाश मजूमदार को किया गिरफ्तार किया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी ने बताया कि लगातार शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
आरोपी पलाश मजूमदार पिता मनभजन मजूमदार निवासी पिव्ही 32 रामकृष्णपुर के कब्जे से पखांजूर पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34/2 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तक कार्यवाही किया गया।