
रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार इजाफा होने के साथ ही पिछले 24 घंटे में 4617 नये कोरोना सक्रमित मिलने के साथ ही जहां 34 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है वही राजधानी रायपुर में ही 1327 मरीज दर्ज होने के साथ ही राज्य शासन ने समस्त शासकीय चिकित्सालयों में ड्यूटी करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों का अवकाश आगामी आदेश पर्यन्त रद्द कर दिया है।
राजधानी के पड़ोसी जिलों बेमेतरा में लॉकडाउन लग गया है एवं दुर्ग जिला कलेक्टर ने 6 से 14 अप्रैल के मध्य सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। उक्त आदेश के बाद अब प्रदेश के डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी की छुट्टियां निरस्त हो गई है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं।
अब रविवार और अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टिका लगवाई जा सके। सरकार 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को तृक लगाने का निर्णय लिया है और इसकी गति बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिए हैं। स्वास्थ संचालनालय से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी स्वास्थ कर्मी अपना मुख्यालय न छोड़े।
यदि कोई आवश्यक काम हो और उसका मुख्यालय से बाहर जाना जरूरी हो तो कलेक्टर से आदेश लेकर वह ऐसा कर सकता है। विभागाध्यक्ष कलेक्टर को अनुशंसा करेगा इसके बाद कलेक्टर निर्णय लेंगे। गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ कोरोना मरीजों की पहचान हुई है।