Breaking Newsछत्तीसगढ़

बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका! प्रेस नोट जारी कर सेंट्रल मेंबर समेत 7 माओवादियों के मारे जाने की स्वीकारी बात…

बस्तर। सुरक्षाबलों द्वारा हाल ही में इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चलाए गए ऑपरेशन के बाद नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। माओवादी संगठन की पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी ने खुद प्रेस नोट जारी कर 7 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इसमें संगठन के शीर्ष स्तर के दो बड़े नाम — सेंट्रल कमेटी मेंबर गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर शामिल हैं।

बता दें बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में 5, 6 और 7 जून को अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने सात माओवादियों को ढेर किया था। यह ऑपरेशन तीन दिन तक चला और इसमें फोर्स को बड़े कैडर के माओवादियों को मार गिराने में सफलता मिली थी।

पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मोहन द्वारा जारी प्रेस नोट में सेंट्रल कमेटी मेंबर गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य भास्कर सहित कुल 7 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है

Back to top button
close