Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: कलेक्टर कार्यालय में 3 अफसर पाए गए कोरोना पॉजिटिव… मचा हड़कंप…
मुंगेली: कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित सर्व शिक्षा अभियान के तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद से शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है. इसके पहले भी बगल के दफ्तर में कोरोना केस मिले थे, लेकिन प्रशासन ने मामले को अनदेखा कर दिया. अब कार्यालय में दहशत का माहौल है.
जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कंपोजिट बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर शिक्षा विभाग का दफ्तर है, जिससे लगा हुआ शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सर्व शिक्षा अभियान( समग्र शिक्षा )का कार्यालय है. जहां पहले दिन एक एपीसी (सहायक कार्यक्रम समन्वयक) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद भी प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.





