छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जनपद पंचायत कर्मचारी की पेड़ पर लटकी मिली लाश… मातम में बदली होली की खुशियां…

गरियाबंद: गरियाबंद जनपद कार्यालय में लिपिक पद पर पदस्थ हेमलाल जाधव (48 वर्ष) की लाश नांगाबुडा सडक़ किनारे पेड़ पर लटकी मिली है।

घटना की जानकारी ग्राम कोटवार और ग्रामीणो के द्वारा सिटीकोटवाली में दिया गया , जानकारी मिलते ही सिटी कोतवली पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।

खुदकुशी के मामले की जानकारी नही हो गए है ,फिलहाल पुलिस विभाग द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है नागाबुड़ा निवासी मृतक के घर पर होली की खुशियां मातम में बदल गयी।

Back to top button
close