
रायपुर: राजधानी रायपुर के कुशालपुर इलाके के आदर्श नगर मोहल्ले में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 20 से अधिक लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये है, जिसके बाद मोहल्ले को कन्टेनमेंट जोन बनाया जा रहा है।
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में कोरोना मरीजों के मिलने से उन इलाकों को कन्टेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। कल आदर्श नगर में भी कोरोना के 20 से अधिक मरीज मिले है, जिसके बाद मोहल्ले वासियों में दहशत फैली हुई है।
ज्ञात हो कि 30 मार्च को प्रदेश में 3108 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है तथा 29 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 987 मरीज स्वस्थ भी हुए है। वर्तमान में रायपुर जिले में 5606 एक्टिव मामले में है।