देश -विदेश

जानिये किस देश में है दो पत्नियां रखना जायज, सरकार देगी भत्ता

रियाद। संयुक्त अरब अमीरात ने एक कानून बनाया है जिसमें दो पत्नियां रखने को जायज कर दिया है। इसके साथ ही दो पत्नियां रखने वाले को सरकार की ओर से मकान का भत्ता देने का ऐलान किया गया है। जहां एक तरफ भारत सहित दुनिया के कई देशों में बहु-विवाह को लेकर भले ही बहस और चिंता जाहिर की जा रही हो। मगर, एक देश ने बाकायदा कानून बनाकर दो पत्नियां रखना जायज कर दिया है। इतना ही नहीं, दो पत्नियां रखने वालों को बाकायदा मकान के भत्ते को सरकार की ओर से देने का ऐलान किया गया है। खलीज टाइम्स के अनुसार, देश में अविवाहित लड़कियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार लोगों को दूसरी शादी करने को प्रोत्साहित करने के लिए यह स्कीम पेश की है



  यूएई के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री डॉ. अब्दुल्ला बेलहैफ अल नुईमी ने फेडरल नेशनल काउंसिल के सत्र के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि दो पत्नियां रखने वाले सभी लोगों को शेख जायद हाउसिंग कार्यक्रम के तहत मकान भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मकान भत्ता देने से लोग दूसरी शादी करने को प्रोत्साहित होंगे और यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या घटेगी। मंत्रालय यह चाहता है कि दूसरी बीवी को भी पहले बीवी की तरह ही मकान मिले। हालांकि, जहां इस फैसले को लेकर पूरी दुनिया हैरान है, वहीं यूएई की सरकार का मानना है कि ऐसा करने से उनकी समस्या का हल निकलेगा।

Back to top button