Breaking Newsछत्तीसगढ़देश -विदेशस्लाइडर

COVID-19 2nd Wave: देश में मिले 53,480 नए कोरोना संक्रमित… 104 दिन बाद हुईं इतनी ज्यादा मौतें… पाजिटिविटी रेट में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave in India) तेज होती जा रही है. बीते 24 घंटे में 53 हजार 480 नए केस आए, 41 हजार 280 मरीज ठीक हुए और 354 की मौत हो गई. मौत का यह आंकड़ा बीते 104 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 16 दिसंबर को 356 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में देश में मिले कुल संक्रमित के 78.56% मामले (44,157 केस) महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में मिले. इन्हीं 6 राज्यों में देश के कुल एक्टिव केस 79% हैं. इन राज्यों में फिलहाल 4.25 लाख लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से 1 लाख 62 हजार 468 लोगों ने जान गंवाई है. फिलहाल 5 लाख 52 हजार 566 लोगों का इलाज चल रहा है यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं.

कितनी है पॉजिटिविटी रेट?
वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह आंकड़ा 5.65% है. वहीं, महाराष्ट्र का औसत 23%, पंजाब का 8.82%, छत्तीसगढ़ का 8%, मध्य प्रदेश का 7.82%, तमिलनाडु का 2.50%, कर्नाटक का 2.45%, गुजरात का 2.2% और दिल्ली का वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.04% है.

Back to top button
close