Breaking Newsवायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : इंतजार की घडिय़ां खत्म… बस्तर के रास्ते मानसून ने दी दस्तक…नारायणपुर और धमतरी में हो रही जोरदार बारिश…

रायपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बस्तर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दे दी है। दक्षिण बस्तर के साथ ही नारायणपुर और धमतरी इलाके में इस समय जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी में जल्द ही झमाझम बारिश की शुरूआत हो जाएगी।

मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के छत्तीसगढ़ में पहुंचने की अधिकृत घोषणा कर दी है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून आज आगे बढ़ते हुए बीजापुर और जगदलपुर तक पहुंच गया है।

मानसूनी पट्टी समय महाराष्ट्र के रत्नागिरी, सांगली, बीजापुर, जगदलपुर, फूलबानी, जमशेदपुर, पुरैना, आसनसोल तक फैली हुई है इसके अलावा झारखंड के कुछ हिस्सों में भी मानसून सक्रिय हो गया है।



इधर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मानसून को तेजी से आगे बढऩे में भरपूर मदद कर रहा है। जैसा कि पूर्व में मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया था कि यदि खाड़ी में कोई शक्तिशाली सिस्टम तैयार होता है तो मानसून तेजी से आगे बढ़ेगी, अनुमान सही साबित हुआ।

इस समय बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो कि 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है। इस लोप्रेशर एरिया के चलते ही तमिलनाडू, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश में अटका मानसून आज तेजी से आगे बढ़ा और बस्तर के बीजापुर से होते हुए जगदलपुर तक पहुंच गया।
WP-GROUP

इधर मानसूनी हवा के सक्रिय होते ही धमतरी और नारायणपुर जिले में इस समय जोरदार बारिश हो रही है। आमतौर पर बस्तर में मानसून की दस्तक के बाद 4-5 दिनों के भीतर राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश शुरू हो जाती है। इस समय बने सिस्टम के असर से इसके आगामी 3-4 दिनों के भीतर ही अथवा इसके पूर्व भी राजधानी में पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।

कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार :च्च्मौसम विभाग ने दक्षिण बस्तर के रास्ते मानसून के प्रदेश में दस्तक देने की पुष्टि करते हुए चेतावनी जारी किया है कि आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने, गरज-चमक के साथ जोरदार बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। इसके अलावा राज्य के अनेक स्थानों में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश अथवा तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: राजधानी में फिर भीषण सडक़ हादसा… तेज रफ्तार हाईवा ने मारी पिकअप और दो बाइक को जोरदार टक्कर…एक युवती की मौत…

Back to top button
close