
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने उनके द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा में शासकीय धनराशि व मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किये जाने के संबंधी उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश का पालन किये जाने की मांग की है।
श्री सिंहदेव ने अपने पत्र में एक प्रमुख समाचार पत्र के दिल्ली संस्करण में प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए लिखा हे कि उक्त समाचार पत्र में न्यायालय ने मुख्यमंत्री की यात्राओं में सरकारी धनराशि एवं मशीनरी के उपयोग सहित सरकारी उद्घाटनों एवं लोकार्पणों इत्यादि पर कड़ी आपत्ति की है। उक्त समाचार पत्र के अनुसार उच्च न्यायालय का यह फैसला राजस्थान सरकार के संदर्भ में आया है जिसके अनुसार राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर व मंच का खर्च एवं यात्रा के ब्रेक के दौरान होने वाले समस्त खर्चों का भुगतान पार्टी के खाते से देना होगा। यात्रा के दौरान न ही सरकारी उद्घाटन समारोह होंगे और न ही लोकार्पण कार्यक्रत तथा यात्रा के दौरान अफसरों की ड्यूटी भी नहीं लगाई जा सकेगी। श्री सिंहदेव ने उच्च न्यायालय ने इस प्रकार की तथाकथित राजनैतिक यात्राओं के विषय पर आदेश जारी कर अपना मत व दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित अटल विकास यात्रा भी राजस्थान गौरव यात्रा की तरह है। फलस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश की वैधानिकता यहां भी प्रभावी है। फलस्वरूप अटल विकास यात्रा में सरकारी धनराशि व मशीनरी के उपयेाग पर तत्काल रोक लगाते हुए इस दौरान सरकारी उद्घाटन व लोकार्पण इत्यादि को भी स्थगित रखने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की है।
यह भी देखें : अटल विकास यात्रा: रमन सिंह ने कहा…भाजपा की प्राथमिकता विकास, जशपुर में बह रही है विकास की गंगा