देश -विदेशव्यापारस्लाइडर

खुशखबरी- होली के एक दिन बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीज़ल… जानिए अपने शहर के दाम…

सरकारी तेल कंपनी ने आम आदमी को राहत देते हुए बड़ा फैसला किया है. IOC ने पेट्रोल के दाम घटा दिए है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम आज 22 पैसे और डीजल 23 पैसे तक सस्ता हो गया है. मंगलवार (30 मार्च 2021) को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये पर आ गए है. वहीं, डीजल का दाम गिरकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये और डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर पर है. इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें घट गई है. स्वेज नहर में फंसा जहाज निकल गया है. इसीलिए कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आई है

आपके शहर का पास वाले पेट्रोल पंप पर आज पेट्रोल-डीज़ल की क्या कीमतें हैं ये आप खुद भी आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए या तो आप SMS का सहारा ले लें या फिर इंडियन ऑयल की वेबसाइट देख लें. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको https://iocl.com/ की वेबसाइट से मिल जाएगा.

रोज सुबह बदलती हैं कीमतें (Pertorl Prices change)
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में बदलाव लागू कर उसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर देती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दोगुना हो जाता है. अगर जनवरी और फरवरी में पेट्रोल की कीमतों में तेजी को देखें तो तो तब से अबतक यह 7 रुपये के आस-पास महंगा हो गया है. इसी तरह, डीजल भी 7.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.

बड़े शहरों के भाव

दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 90.56 रुपए और डीजल 80.87 रुपए लीटर

मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 96.98 रुपए और डीजल 87.96 रुपए लीटर

कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 90.77 रुपए और डीजल 83.75 रुपए लीटर

चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 92.58 रुपए और डीजल 85.88 रुपए लीटर

नोएडा (Noida): पेट्रोल 88.91 रुपए और डीजल 81.33 रुपए लीटर

गुरुग्राम (Gurugram): पेट्रोल 88.52 रुपए और डीजल 81.45 रुपए लीटर

पटना (Patna): पेट्रोल 92.89 रुपए और डीजल 86.12 रुपए लीटर

चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 87.14 रुपए और डीजल 80.57 रुपए लीटर

Back to top button
close