499 साल बाद होली पर बन रहा दुर्लभ संयोग… धन-वैभव के लिए माना जा रहा शुभ…

होली के खास मौके पर रविवार को ग्रह- नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है. ऐसा संयोग 499 साल बाद बना है. भारतीय वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार फाल्गुन पूर्णिमा सोमवार को है. ज्योतिषियों के मुताबिक इस दौरान गुरु बृहस्पति और शनि अपनी-अपनी राशि में रहेंगे, जिसे सुख-समृद्धि और धन-वैभव के लिहाज से अच्छा माना जाता है.
पंचांग के मुताबिक रविवार शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 56 मिनट तक होलिका दहन का मुहूर्त होगा. इस तरह 2 घंटे 20 मिनट तब होलिका दहन का मुहूर्त रहेगा. विद्वानों का कहना है कि इसी मुहूर्त में होलिका दहन करना अत्यंत शुभ है. इस वर्ष होलिका दहन के समय भद्रा नहीं रहेगी.
ज्योतिषियों का कहना है कि होली पर चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा, जबकि बृहस्पति और न्याय देव शनि अपनी-अपनी राशियों में विराजमान रहेंगे. ज्योतिषियों के मुताबिक ग्रहों का ऐसा महासंयोग 1521 में बना था. 499 साल बाद एक बार फिर होली पर ऐसा महासंयोग बनने वाला है.
होलिका दहन में किसी वृक्ष की शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे या उपले से ढककर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. इसमें छेद वाले गोबर के उपले, गेंहू की नई बालियां और उबटन जलाया जाता है ताकि वर्षभर व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति हो. और उसकी सारी बुरी बलाएं अग्नि में भस्म हो जाएं. होलिका दहन पर लकड़ी के राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की भी परंपरा है.