
जांजगीर-चांपा। होली की रात एक युवक और एक युवती ने मोबाइल टॉवर से लटक कर जान दिए जाने की खबर मिली है। पुलिस ने बताया कि युवती की मांग भी भरी हुई थी। इस मामले में गांव के लोग अभी कुछ भी खुलकर पुलिस को जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवती का नाम सुनैना पटेल है जिसकी उम्र करीब 18 साल है और उसी के साथ में आत्महत्या करने वाले युवक का नाम अजय यादव है, जिसकी उम्र करीब 32 साल है। सुनैना और अजय दोनों ही डोंगरी गांव के रहने वाले हैं।