ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

Ukraine-Russia War: रूसी सैनिकों से अकेले भिड़ी यूक्रेनी महिला, दो टूक बोली- यहां क्या कर रहे हो! VIDEO Viral…

नई दिल्ली. रूसी सैनिकों ने जैसे ही यूक्रेन की सीमा पार की और उसके शहरों की सड़कों पर घुसे तो पूरी दुनिया में यूक्रेन के लोगों ने इस हमले की निंदा करने के लिए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किए. टोक्यो से न्यूयॉर्क तक रूसी दूतावासों और सार्वजनिक जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर यूक्रेन की एक महिला का रूसी सैनिकों से भिड़ते हुए वीडियो वायरल हो गया है. ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने भारी हथियारों से लैस रूसी सैनिकों के सामने खड़ी महिला का एक वीडियो पोस्ट किया है. जो सैनिकों से यह बताने के लिए कह रही है कि वे उसके देश में क्या कर रहे हैं! सोशल मीडिया पर इस निडर यूक्रेनी महिला के सम्मान में तारीफों की भरमार हो रही है.

एक छोटी सी वीडियो क्लिप में महिला पहले सैनिकों से पूछती है कि ‘आप कौन हैं?’ सैनिकों ने जवाब दिया, ‘यहां हम अपना काम कर रहे हैं. कृपया इस ओर से जाएं.’ जब उसे ये पता चलता है कि वे रूसी सैनिक हैं, तो बंदरगाह शहर हेनिचेस्क (Henichesk) की महिला कहती है, ‘आप यहां क्या कर रहे हैं?’ बड़ी मशीनगन और हैंडगन से लैस सैनिक ये कहते हुए महिला को शांत करने की कोशिश करते हैं कि हमारी बातचीत से कुछ हासिल नहीं होगा. लेकिन महिला भयभीत नहीं दिखती और इसके बजाय कहती है कि तुम कब्जा करने वाले हो, तुम फासीवादी हो! इन सभी गन्स के साथ आप हमारी जमीन पर क्या कर रहे हैं? इन बीजों को लो और अपनी जेब में रखो, ताकि जब तुम सब यहां दफन हो जाओगे तो कम से कम सूरजमुखी तो उगेंगे ही. गौरतलब है कि सूरजमुखी यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल है.

Back to top button
close