
रायपुर: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है।मिली जानकारी ग्राम बोरझारा के पास 26 मार्च को शाम 6 बजे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमए 9526 का चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुये मोटरसाइकिल से जा रहे व्यक्ति को ठोकर मार दिया।
जिसके चलते अरुण भास्कर 32 पिता मोतीलाल भास्कर निवासी ग्राम दाढी जिला बेमेतरा गंभीर रुप से घायल हो जाने पर इलाज के लिये डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल के पीछे बैठा उसका साथी राजकुमार महिलांग को चोट लगी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।