देश -विदेश

सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेण्डर के भी दामों में इजाफा

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी की है। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपये 34 पैसे और गैर सब्सिडी का 48 रुपये मंहगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में आज से सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर 2.34 रुपये बढ़कर 493.55 रुपये और गैर सब्सिडी का 48 रुपये मंहगा होकर 698.50 रुपये का मिलेगा।


देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में कीमत क्रमश: 496.65 और 723.50 रुपये हो गई है। मुंबई में 491.31 और 671.50 रुपये तथा चेन्नई में 481.84 और 712.50 रुपये हो गई है। उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं जबकि इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी वाले दाम देने पड़ते हैं। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में दो माह और गैर सब्सिडी में पांच महीने के बाद बढ़ोत्तरी की गई है।

यहाँ भी देखे –  दूसरों को ना दें गैस कनेक्शन, वरना कर दिए जाएंगे निरस्त (LPG Cylinder)

 

 

(01 June 2018)बैंक नहीं ले रहा 10 रुपए का सिक्का, परेशान हो रहे फुटकर व्यापारी

रायपुर। रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा 10 रुपये के सिक्के नहीं लेने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। बावजूद इसके शहर के सभी मान्यता प्राप्त बैंक शाखाओं द्वारा इन दिनों 10 रुपये की सिक्के की जमा राशि नहीं लेने का आरोप शंकर नगर क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों ने बैंक प्रबंधनों पर लगाया है।

ज्ञातव्य है कि आम लोग आए दिन चिल्लहर को लेकर परेशान होते है। लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा चिल्लहर लेकर पहुंचने वाले व्यापारियों को चिल्लहर नहीं लेंगे कहकर काउंटर से भगा दिया जाता है।

रोज खाने कमाने वाले फुटकर व्यापारी थोड़ी बहुत जमा राशि भविष्य को देखते हुए बैंक में जमा करना चाहते है किंतु छोटे व्यापारियों से चिल्लहर नहीं लेकर बैंक प्रबंधन आरबीआई की गाइंड लाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहा है। यह आरोप शंकर नगर क्षेत्र के फोटो कापियर संचालक अरुण साहू ने लगाया है।

Back to top button
close