क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़: डेढ़ महीने की बेटी रातभर रोती-बिलखती रही… मां नशे में धुत बेसुध सोती रही… सुबह बेटी की मौत के बाद फिर से पी शराब और…

छत्तीसगढ़ के धमतरी में मां शराब के नशे में धुत पड़ी रही और उसकी डेढ़ महीने की बच्ची भूख से तड़प कर मर गई.ये दुखद खबर शहर के सुन्दरगंज वार्ड की है. जहां राजवीर कौर नाम की महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रहती है. बताया जा रहा है कि राजवीर शराब की आदि है.

वह शुक्रवार से ही बहुत ज्यादा शराब पी रही थी.सुबह भी वह शराब पीकर सोई थी. इस दौरान उसकी बच्ची भी बाजू में मां के साथ लेटी हुई थी. लोगों का कहना है कि बच्ची की मौत भूख की वजह से हुई है.

जब उसे पहली बार देखा गया तो वह अपनी मां के करीब ही लिपटी पड़ी थी.साथ ही आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की मौत दबने से भी हो सकती है.

यह भी देखें: छत्तीसगढ़ में फैलते संक्रमण को देखते हुए CM बघेल ने कहा- जान है तो जहान है, सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे… 3162 नए मरीज मिले, रायपुर से लौटे क्रिकेटर यूसुफ भी संक्रमित…

Back to top button
close