BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही पीसीसी कार्यकारिणी की पहली बैठक…

रायपुर। देशभर में छाए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आज एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा छत्तीसगढ़़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से ली जा रही है।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा है। हालांकि राज्य सरकार के कठोर निर्णयों से छत्तीसगढ़ की स्थिति देश के अन्य राज्यों से बेहतर है। लेकिन सुरक्षा मानको का पालन करते हुए पहली कार्यकारिणी की बैठक वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से ली जा रही है। इस बैठक में एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डा. चंदन यादव, सोशल मीडिया की राष्ट्रीय प्रमुख रूचिरा चतुर्वेदी सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विशेष रूप से इस बैठक में शामिल हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस के मोर्चा संगठनों के प्रदेश प्रमुख फूलोदेवी नेताम , कोको पाढ़ी सहित सोशल मीडिया के प्रमुख जयवर्धन विस्ता विशेष रूप से शामिल हैं।