क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नहीं थम रहा है प्रदेश में अपराध का सिलसिला… छेडख़ानी का विरोध करने पर दो युवतियों से मारपीट… तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज…

रायपुर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर अलग-अलग थाने में दो युवतियों के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुढिय़ारी रायपुर निवासी पीडि़ता 24 वर्ष ने गुढिय़ारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 26 मार्च को रात 10.30 बजे पीडि़ता परिचित के साथ घर जा रही थी। तभी पीछे से आकर कृष्णा यादव एवं छोटू ने उसका हाथ बॉह पकड़ लिया।

जिसके बाद परिचित द्वारा विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौचकर मारपीट किया व घर क अंदर घूसकर बाईक का चाबी निकालकर ले गए। इसी तरह विधानसभा थाने में पीडि़ता 23 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि 26 मार्च को दोपहर 3 बजे पीडि़ता के घर में घुसकर जितेन्द्र महानंद ने बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकड़ लिया।

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 354,354 क,294,506,323,451,34 तथा 454,394,506,323,354 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Back to top button