छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बिजली की तार के चपेट में आने से युवक की मौत… जांच के बाद 2 के खिलाफ FIR दर्ज… जानिए पूरा मामला…

रायपुर: बिजली पोल से अवैध रुप से वायर खींचकर जमीन में गाड़ देने की वजह से एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ठेलका डबरी डबरी अभनपुर में 16 मार्च को अरुण हरवंश एवं अशवंत विश्वकर्मा के द्वारा बिजली विभाग से परमिशन लिये बिना बिजली के पोल से अवैध रुप से वायर खींचकर जमीन में गाड़ दिया।

जिसके चलते तामेश्वर यादव 30 वर्ष पिता कन्हैया यादव निवासी भटगांव करंट की चपेट में आ जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद 26 मार्च को अरुण हरवंश एवं अशवंत विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर लिया है।

Back to top button