देश -विदेशसियासतस्लाइडर

पहले चरण का मतदान शुरू होते ही पश्चिमी बंगाल में बढ़ी हिंसा… मिदनापुर में BJP कार्यकर्ता की हत्या…

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज पांच जिलों की 30 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है। पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस बार बंगाल चुनाव में कई बड़े नामों पर दांव लगा है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें से ज्यादातर सीटें जंगलमहल इलाके में आती हैं, जो एक समय नक्सल प्रभावित इलाकों में आता था।

वहीं मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है। बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है। वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी वालों ने हमारे कार्यकर्ता की हत्या की है। बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है।

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंद्र अधिकारी का कहना है कि पोलिंग बूथ 149 पर वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। वहीं सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि पूर्व मेदिनीपुर के एगरा इलाके में बीजेपी नेता जयंत साहू बाहरी लोगों के साथ पैसे बांटते पाए गए।

मतदान के बीच भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र से गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं टीएमसी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12 बजे कोलकाता में श्वष्ट से मुलाकात करेगा। उनके सामने चुनाव से जुड़े कुछ गंभीर मुद्दों को रखेगा।

दूसरी तरफ बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजवर्गीय ने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि अराजक ममता सरकार को उखाड़ फेंकने और लोकतंत्र के लिए वोट देना बहुत जरूरी है।

Back to top button