छत्तीसगढ़

अब नर्सिंग स्टॉफ भी आंदोलन की राह पर…

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर चाम्पा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के आंदोलन समाप्त हुए अभी कुछ दिन ही बीते थे कि अब नर्सिंग स्टाफ भी आंदोलन करने सड़क पर उतरे है। छग परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ के बैनरतले जिला चिकित्सालय के स्टाफ नर्स लगातार 26 अप्रैल तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो-दो घंटे विरोध करना शुरू कर दिया है।
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि अगर शासन 26 अप्रैल तक हमारी मांगों को नहीं मानती है

तो आगामी 1 मई को प्रदेश भर में संघ से जुड़े कर्मचारी हड़ताल करेंगे और मुख्यमंत्री की आरती उतारेंगे। यदि इसके बाद भी शासन उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी 12 मई नर्सेस डे को शोक दिवस मनाया जाएगा। इसके बाद वे 18 मई से बेमियादी आंदोलन करेंगी। उनकी मांगों में स्टाफ नर्सों के कार्य अनुरूप ग्रेड-2 का दर्जा देने, सातवां वेतनमान 4600 रुपए ग्रेड पे सहित अन्य मांगें शामिल है।

यहाँ भी देखे – संविलियन को लेकर फिर एकजुट मोर्चा, बैठक में लिए गए फैसले

Back to top button
close