VIDEOक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIRAL VIDEO: सुनसान इलाके में मिले महिला-पुरुष, युवकों ने घेरा, मारपीट, अश्लील हरकत और…जानें पूरा मामला

रायपुर। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दुर्ग जिले का है। सर्च करने पर पता चला कि इस वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा नंदकट्ठी गांव का नाम लिया जा रहा है।

गूगल पर सर्च करने पर यह गांव दुर्ग-धमधा रोड में होने की जानकारी सामने आ रही है। ऐसा बताया जाता है कि महिला और पुरुष गांव के बाहर सूने स्थान पर बैठे थे। वहां गांव के लड़के पहुंचे और उन पर टूट पड़े।

युवकों का मानना था कि दोनों के बीच अनैतिक संबंध है। जारी वीडियो में प्रार्थी लड़कों से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि यह मोर बाई है यानी पत्नि है। तो लड़के उसका सबूत मांग रहे हैं। उनका कहना है कि तोर बाई हे तो सबूत दे। कुछ लोग यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि लेडिस ला कुछ नहीं करो।



इस घटना का दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। दूसरे वीडियो में महिला के निजी अंगों के बारे में युवक बात करता हुआ नजर आ रहा हैं। वीडियों में साफ दिख रहा है कि युवकों ने महिला के कपड़े भी फाड़े हैं। महिला के साथ मौजूद पुरुष को पीटने जैसी घटना भी हुई है

वाट्सएप पर यह पूरा वीडियो चल रहा है, लेकिन खबरीलाल वीडियो को पूरा नहीं दिखा सकता है, क्योंकि इसके कुछ दृश्य दिखाने लायक नहीं है, इसलिए वीडियो के दृश्यों को छुपाया गया है। साथ ही युवकों द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों को भी वीडियो से (बीप) हटाया गया, क्योंकि वे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे है, जो उचित नहीं थे।

खबरीलाल यह खबर इसलिए प्रसारित कर है, ताकि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों का सच सामने आए। वीडियो में कुछ युवकों के हाथ में राखी जैसा कुछ बंधा हुआ दिख रहा है, इससे इस बात का अंदाज लगता है कि यह घटना राखी के बाद की है, हालांकि यह पुख्ता नहीं है।

यह भी देखें : दोस्ती की आड़ में इस शख्स ने खेला घिनौना खेल, करने लगा दोस्त की बीवी से ऐसी मांग… 

Back to top button
close