
रायपुर: मनरेगा मजदूरों ने विगत कई महिनों की मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर 28 मार्च को मुख्यमंत्री निवास जाकर फागुन तिहार मनाने का लिए गए निर्णय को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए स्थगित कर दिया है।
ज्ञात हो कि मनरेगा मजदूरों को पिछले 10 सप्ताह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है जिसके लिये दुर्ग जिला के मनरेगा मजदूर छत्तीसगढ़ श्रमिक मंच के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे हैं। 16 मार्च को जिला जनपद पंचायत में और 23 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में मजदूरी का भुगतान करने की गोहार लगाई गई थी,
लेकिन इसके बाद भी भुगतान न करने की स्थिति में मजदूर 28 मार्च को मुख्यमंत्री निवास जाकर फागुन तिहार मनाने का ऐलान किया गया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 प्रभावशील किया गया है, सभा, प्रदर्शन, भीड़ जमा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
संक्रमण की गंभीर स्थिति और स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ श्रमिक मंच ने 28 मार्च को मुख्यमंत्री निवास में होली मनाने के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ श्रमिक मंच के संयोजक राजकुमार गुप्त ने मुख्यमंत्री बघेल से अपील किया है कि वे मनरेगा मजदूरों के बकाया मजदूरी का भुगतान कराने की व्यवस्था करें।