छत्तीसगढ़

रंग पर्व होली पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर। रंगों के पर्व होली पर राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री टंडन ने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।




उन्होंने कहा है कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे होली इस तरह से मनाएं, जिससे हमारे पर्यावरण की रक्षा हो सके। उन्होंने पानी के अपव्यय से बचने, हानिकारक रसायनों/रंगों का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

Back to top button
close