Breaking Newsछत्तीसगढ़

जिले में 45.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज…

कांकेर। जिले में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने सतर्कता बरतने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देशित किया है, साथ ही वर्षा मापी यंत्र को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं।

 

अधीक्षक भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में आज 45.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

 

कांकेर तहसील में 38.9 मिली मीटर, भानुप्रतापपुर में 80.9 मिली मीटर, दुर्गूकोंदल में 61.6 मिली मीटर, चारामा में 60.4 मिली मीटर, अंतागढ़ में 21.1 मिली मीटर, पखांजूर में 41.8 मिली मीटर, नरहरपुर में 51.7 मिली मीटर और सरोना तहसील में 10.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

 

चालू मानसून के दौरान कांकेर जिले में 01 जून से अब तक 73.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Back to top button