क्राइमछत्तीसगढ़

बादशाहों हुक्का बार के मैनेजर को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार…आरोपी के पास से देशी कट्टा जप्त

रायपुर। देशी कट्टा दिखाकर डरा धमका कर रूपये की मांग करने वाला आरोपी साहिल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। 25 नवम्बर को आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। शेख आदतन अपराधी हैंं। साहिल शेख पूर्व में भी लूट, चोरी एवं नकबजी के कई मामलों में शामिल रह चुका हैं।

आरोपी के कब्जे से 1 नग देशी कट्टा एवं 2 नग जिंदा राउंड जप्त किया गया हैं। आरोपी चार दिन पूर्व देशी कट्टा नागपुर से लेकर आया था। जिसके संबंध जांच चल रही हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 386, 506 बी, 34 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही हैं।

प्रार्थी सरफराज खान ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अशोका हेरीटेज स्थित बादशाहों हुक्का बार में मैनेजर का काम करता है। दिनांक 24 नवम्बर को रात्रि करीबन 08:30 बजे प्रार्थी का बडा भाई आसिफ खान एवं उसका दोस्त मोहम्मद आसिफ का विवाद घर के सामने हुआ था तब प्रार्थी बीच बचाव किया था।

इसी बात की रंजिश रखकर लगभग 7 बजेप्रार्थी हुक्काबार में बैठा था उसी समय साहिल शेख अपने तीन साथियों के साथ हुक्का बार आया और तीन हजार रूपए की मांग करते हुए कट्टा सर पर लगा जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी देखे: वर्षो से फरार चल रहे है परमजीत सिंह गांधी गिरफ्तार…अलग-अलग प्रकरणों में 20 स्थायी वारंट हुए जारी 

Back to top button
close