छत्तीसगढ़स्लाइडर

होली त्यौहार पर दुर्ग से यहाँ तक चलेगी होली एक्सप्रेस…

रायपुर: होली के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग- पटना- दुर्ग के बीच 08793/ 08794 दुर्ग-पटना -दुर्ग होली एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है।

यह गाड़ी 08793 दुर्ग से 27 मार्च 2021 शनिवार को 15.00 बजे रवाना होगी एवं 28 मार्च,2021 रविवार को 10:40 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर से 15:40 बजे, बिलासपुर से 17:35 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 08794 पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से मंगलवार 30 मार्च 2021 को 20:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 31 मार्च बुधवार को 16 बजे बिलासपुर, 17.39 बजे, रायपुर, 19:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

यह गाड़ी दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो सिटी, गया होते हुए पटना पहुंचेगी। इस गाड़ी में 02 एसएलआर कोच, 03 सामान्य श्रेणी के कोच 13 स्लीपर कोच,03 एसी थ्री कोच एवं 02 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेंगे।

Back to top button