छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में इस जिले के दो खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर…

महासमुंद: 19वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप 2021 का आयोजन बैंगलुरु, कर्नाटका में किया जा रहा है । यहां 24 से 27 मार्च तक प्रतियोगिता आयोजित है । इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने भी हिस्सा लिया है । इस टीम में जिले के दो खिलाडी इश्वरी निषाद 200मीटर, 400मीटर एवं 1500 मीटर, एवं दिलेश्वरी ध्रुव 100, 200 एवं 400 मीटर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है ।

ये दोनों खिलाड़ी प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे । प्रशिक्षक निरंजन साहू ने बताया कि विगत कई वर्षो से इश्वरी निषाद राष्ट्रीय चैम्पियनशीप में पदक प्राप्त करते आ रही। खिलाडिय़ों के राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में चयन होने पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, विश्वनाथ पाणिग्रही, हरिश पाण्डे, विश्वनाथ अग्रवाल, अतुल बग्गा, भेख लाल साहू, तुलसी राम बरिहा, भोजराम वर्मा ने खिलाडिय़ों की प्रसंशा करते हुए अच्छे प्रर्दशन करने शुभकामनाएं दी।

Back to top button